Rohit Sharma, Yasir Shah, Stuart Broad, 3 Home track bullies in Test Cricket | वनइंडिया हिंदी

2020-03-18 432

Test cricket is called the ultimate reflection of life. That is because it challenges you like no other form of the game can. It tests your patience, character, perseverance, tenacity and above all, it tests your ability to adjust in different conditions. here have been a plethora of cricketers who looked like a juggernaut in home conditions, but as soon as they step out overseas, they look like a fish out of water. 3 Players who excelled in home conditions but failed in overseas in test cricket.

टेस्ट क्रिकेट को सबसे बेस्ट और मुश्किल फॉर्मेट कहा जाता है. जितना रोमांच टेस्ट क्रिकेट में होता है, उससे ज्यादा किसी भी फॉर्मेट में नहीं होता। टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों की क्षमता, धैर्य और टैलेंट की असल परीक्षा होती है. यही वजह है कि हर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में सफल नहीं हो पाता। ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं जो सफेद गेंद क्रिकेट में खूब सफल हुए. लेकिन, लाल गेंद क्रिकेट पूरी तरह से फ्लॉप रहे. इतना ही नहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हुए हैं. जो, सिर्फ घर के ही शेर रहे. लेकिन, जब विदेश में टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने या विकेट लेने की बारी आई. तो हवा निकल गयी. आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में.

#RohitSharma #YasirShah #StuartBroad

Free Traffic Exchange